शशि रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पूर्णिया जा रही थी शराब की खेप किशनगंज उत्पाद विभाग ने शराब माफियाओं के सपनों पर पानी फेरा। शराब माफिया पर उत्पाद विभाग की पैनी नजर है। किशनगंज उत्पाद विभाग द्वारा बिहार में पूरा शराबबंदी को लेकर अभियान लगातार चलाई जा रही है।
शराब लेकर आज ब्लॉक चौक चेकपोस्ट से बिना नम्बर के पिकअप रहा था, जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने धर दबोचा। पिकअप से imperial blue 375 ml का 672 बोतल, 252 लीटर, 180 ml का 48 बोतल 9 लीटर, रायल चैलेंज 375 ml का 72 बोतल 27 लीटर, एवं मैकडोवल न01 375 ml का 192 बोतल, कुल 984 बोतल में 360 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शराब दालकोला से पूर्णिया ले जा रहा था। शराब को पिकअप में बने बाक्स के अंदर छुपाकर ले जाया जा रहा था।
