सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, किशनगंज।
रविवार को पूर्णिया पुलिस ने शराब की बड़ी खेप जब्त करने में सफलता हासिल की। जलालगढ़ थाना की पुलिस ने नेशनल हाईवे- 57 पर वाहन चेकिंग के दौरान पश्चिम बंगाल की ओर से अररिया की तरफ जा रही एक ट्रक से 14754.24 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। साथ ही हरियाणा निवासी दो सहोदर भाई को गिरफ्तार किया है। शराब अलग-अलग 1664 कार्टून में बंद था। जब्त ट्रक का नंबर पीबी 19 एम 6234 है। गिरफ्तार तस्करों में हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया थाना क्षेत्र स्थित लालबास गांव का मंगी व उनका सगा भाई गगनदीप है। पुलिस दोनों से सघन पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस उस रैकेट तक पहुंचने के प्रयास में है, जो इस मात्रा में शराब तस्करी करने की कोशिश कर रहा है।
बहरहाल पुलिस को यह सफलता अपने सूत्र से मिली जानकारी पर मिली है। पुलिस को यह सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप लेकर एक ट्रक पश्चिम बंगाल से अररिया की ओर जाने वाली है। इस सूचना पर पुलिस एनएच 57 पर जांच अभियान शुरु कर दिया। इसी दौरान उक्त ट्रक के चालक व सह चालक की नजर पुलिस पर पड़ गई। दोनों ट्रक लगाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर दोनों को दबोच लिया।
बता दें कि पश्चिम बंगाल से बिहार में शराब तस्करी के लिए पूर्णिया अहम रुट है। हाल में उत्पाद विभाग की विशेष टीम व पूर्णिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पश्चिम बंगाल के पांच तस्कर पकड़े भी गए थे। इसके बावजूद शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है।