बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पूर्णिया में डेंगू का कहर जारी है। शनिवार को फिर एक मरीज मिले हैं। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं 31 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। सभी को जांच के लिए पटना भेजा गया है।
पूर्णिया जिले में अब डेंगू मरीज की संख्या पांच हो गई है। एक नए रोगी में डेंगू की पुष्टि हुई है। मलेरिया के भी दो रोगी मिले हैं और इस मरीज की संख्या तीन हो गई है। जिला स्वास्थ्य समिति के जिला इपीडिमियोलोजिस्ट अधिकारी नीरज कुमार निराला ने बताया कि 31 संदिग्धों का सैंपल संग्रह कर पीएमसीएच जांच के लिए भेजा गया है। पुष्ट मरीजों में सभी बालरोगी है जो पिछले दिनों वायरल बुखार से पीडि़त होने के बाद जीएमसीएच के बच्चा वार्ड में भर्ती किया गया था।
प्रथम 13 सैंपल में चार डेंगू और एक मलेरिया बुखार की पुष्टि हुई थी और अब 10 सैंपल में दो मलेरिया और एक डेंगू की पुष्टि हुई है। अस्पताल के बच्चा वार्ड में एक बच्ची की भर्ती की गई है जिसमें प्रारंभिक जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है और लक्षण भी डेंगू बुखार के हैं। सैंपल को एडवांस जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। चिह्नित इलाके में फाङ्क्षगग किया जा रहा है। नीरज कुमार निराला ने बताया की सभी चिह्नित इलाके में टमोफास स्प्रे और मालाथियन फाङ्क्षगग करवाया जा रहा है। अस्पताल परिसर में भी नियमित फाङ्क्षगग किया जा रहा है।