Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, दर्दनाक हादसे में कार सवार चार की मौत

Jul 25, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र स्थित शीशाबाड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 पर हुए हादसे में कार में सवार चार युवकों की मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार को रात नौ बजे के आसपास हुई। एनएच खड़े एक ट्रक में पीछे से आई कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में मृत चारों लोगों की पहचान देर रात तक नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शीशाबाड़ी के समीप दिन से ही एक ट्रक खड़ा था। रात नौ बजे के करीब गुलाबबाग की ओर से एक कार ने उसमें जोरदार ठोकर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार चार लोगों के सिर धड़ से अलग हो गए। दुर्घटनाग्रस्त आई-20 कार का नंबर बीआर 11एपी 7457 है। कार में सवार सभी लोग युवक थे। कार पूर्णिया के किसी किशोर कुमार की बताई जा रही है। बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवकों के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जाने की कवायद जारी है। हादसा बहुत विभत्स बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों की मानें, तो किसी को बचाया नहीं जा सकता था। सबकी मौके पर ही मौत हो गई। कार की हालत देखकर साफ कहा जा सकता है कि उसकी रफ्तार क्या रही होगी। पुलिस कार के अंदर पहचान पत्र की तलाश भी कर चुकी है। पर कोई पहचान नहीं मिल पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!