बीरबल महतो, सारस न्यूज़, पूर्णिया।
पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र के सबदलपुर में थाना में आवेदन देकर लौट रहे किसान दयानंद ठाकुर की दिनदहाड़े गोली मार हत्या कर दी गई। भू-विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है। इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मामले के आरोपितों में शामिल मृतक के भाई के घर हमला बोल दिया। बाद में पुलिस के पहुंचने पर स्थिति नियंत्रित हुई। फिलहाल पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती गांव में कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के एक भाई के अलावा तीन महिला समेत छह लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दयानंद ठाकुर का अपने दूर के संबंधी प्रमोद मिश्रा व अन्य से कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था। इसमें दयानंद ठाकुर का भाई नरेश ठाकुर भी विपक्षियों के पक्ष में ही था। विवादित जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन रहने के बावजूद रविवार को विपक्षी गण जमीन को जोतने की तैयारी में थे। इसकी भनक लगने पर दयानंद ठाकुर थाना में आवेदन देने गया था। आवेदन देकर जब दयानंद ठाकुर घर लौट रहे थे, उस दौरान विपक्षी विवादित जमीन की जुताई करा रहे थे। इसका विरोध करने पर आरोपितों ने उसके सीने में तीन गोलियां उतार दी और जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए खुद प्रशिक्षु डीएसपी आनंद मोहन गुप्ता पुलिस बलों के साथ गांव में कैंप कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आनंद पांडेय दंगा नियंत्रण वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। सदर एसडीपीओ आनंद पांडेय ने बतायाज कि गांव में एहतियातन पुलिस बल कैंप कर रही है। उन्होंने पीडि़त परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि घटना में शामिल किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अब तक इस मामले में लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है । पुलिस अपने स्तर से फिलहाल कार्रवाई कर रही है।