सारस न्यूज़ टीम बिहार, शशि कोशी रोक्का।
बिहार में पत्रकारों को किस तरह खुलेआम धमकियां दी जा रही है इसकी जीता जागता उदाहरण देख लीजिए। एक स्थानीय पत्रकार ने भरगामा प्रखंड क्षेत्र के जयनगर पंचायत के वार्ड संख्या 07 में पोस्ट औफिस पर एक खबर बनाया था। जिसके बाद यह खबर पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर को हजम नहीं हुई, बस और क्या था पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर संजय झा खबर देखकर बौखला गए और स्थानीय पत्रकार को दिनदहाड़े गोली मारने की धमकी दे दी।
आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला। रानीगंज मामला पत्रकार दिलखुश झा से जुड़ा हुआ है जो एक न्यूज पोर्टल में संपादक का दायित्व करते हैं और रानीगंज प्रखंड क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं, बता दें कि दिलखुश झा ने एक खास रिपोर्ट भरगामा प्रखंड क्षेत्र के जयनगर पंचायत के वार्ड संख्या 07 से पोस्ट औफिस पर बनाया,उसके बाद वहां के पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर संजय झा के द्वारा लगातार धमकियां दी गई फिर पप्पू झा के आंगन में घुसकर संजय झा के साथ कई अन्य लोग दिलखुश के साथ मारपीट उनका फोन छीनने का प्रयास किया, बाद में वहां के आंगन के लोगों ने मामला को शांत किया मामला जैसे ही शांत हुआ तो दिलखुश ने अपने सभी सोशल आईडी पर मामले की जानकारी दी और उसके बाद दिलखुश झा ने मामला भरगामा प्रखंड के थाना प्रभारी को भी दी है। इस मामले की जानकारी अररिया एसपी और डीएम तक भी पहुंच गयी है।
वही जब इस सारे पहलू पर भरगामा थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है दोनों पक्ष को थाना बुलाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जब पोस्ट ऑफिस के संजय झा से सारस न्यूज़ के संवाददाता के द्वारा संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाई।