सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत के वार्ड नं 11 के बालूबाड़ी एवं वार्ड नं 9 के कालकाडांगा में आवास सप्ताह कार्यक्रम के तहत पीएम आवास (ग्रामीण) के तहत निर्मित आवासों के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु समीक्षा की गई। गुरूवार को ग्रामीण विकास पदाधिकारी (आरडीओ) अनुराधा कुमारी के नेतृत्व में किए समीक्षा के दौरान लाभुकों से आवास निर्माण के संबंध में तकनीकी, सामाजिक व विभागीय विंदुओं पर जानकारी ली गई। इस दौरान ग्रामीण विकास पदाधिकारी अनुराधा कुमारी ने बताया कि सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना हेतु कई उद्देश्य निर्धारित किये हैं, जिसके अंतर्गत कुछ कार्यान्वयन सुधारों को लागू करके पारदर्शिता बनाए रखना और मकान के निर्माण कार्य की गति बढ़ाना, गुणवत्ता का रखरखाव करना, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से लाभार्थियों को समय पर धनराशि जारी करना, लाभार्थियों को तकनीकी सहायता प्रदान करना, क्षेत्र विशिष्ट मकान डिजाइनों के विकल्प उपलब्ध कराना, आवास सॉफ्ट और आवास ऐप के माध्यम से निरंतर निगरानी करना शामिल है। इसी के तहत स्थल भ्रमण कर योजनाओं की समीक्षा की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि लाभुकों को आवास निर्माण हेतु दिए गए प्रोत्साहन राशि से आवास निर्माण कार्य करना ही पड़ेगा। यदि कोई लाभुक आवास निर्माण हेतु पैसे लेकर मकान अधूरा छोड़ते हैं तो प्रशासन सबसे पहले उसे सफेद नोटिस भेजा जाता है। इसके बाद भी अगर काम आगे नहीं बढ़ा तो लाल नोटिस भेजी जाती है। तीसरी बार में लाभुकों को आगाह किया जाता है कि निर्माण पूरा नहीं करेंगे तो कानूनी कार्रवाई होगी एवं राशि की वसूली की जाएगी। इसके बाद भी मकान पूरा नहीं करने पर कार्रवाई शुरू कर दी जाती है। वहीं इस दौरान स्थानीय मुखिया अनुपमा देवी, एमआईएस पदाधिकारी नीरज कुमार, ग्राम आवास पर्यवेक्षक शंभु कुमार, आवास सहायक संजीत कुमार सहित संबंधित लाभुक मौजुद थे।
