शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, सहरसा
बिहार के सहरसा जिले से एक ऐसी घटना प्रकाश में आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। अपने प्रेमी की हत्या एक प्रेमिका ने कर दी। बॉयफ्रेंड की लाश बांस के पेड़ से लटका मिला। घटना सहरसा जिले की सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। वार्ड नंबर 6 की बांसबाड़ी में बांस के पेड़ से लटका युवक का शव मिला है। इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है, और पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गयी है, पुलिस आरोपी प्रेमिका और उसके पति की तलाश में लगी है और पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सलाखों के पीछे भेज जाएगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमिका अपने प्रेमी से प्यार करती थी और काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे| पुलिस ने कहा जल्द ही मामले का पर्दाफास होगा और आरोपी किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।