सारस न्यूज, सासाराम, रोहतास।
रोहतास जिले के कोचस थाना परिसर में पुलिस के लिए बकरीया परेशानी का सबब बनी है। सुबह शाम बकरियों को घास डालने एवं चराने सहित एक जगह से दूसरे जगह बांधने का काम पुलिस कई दिनों से कर रही है। दरअसल सासाराम -चौसा पथ पर थाना के पास कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा पांच बकरियों को सड़क किनारे फेंक दिया गया। पुलिस की जब नजर पड़ी तो अगल-बगल पूछताछ की लेकिन इन बकरियों के मालिक का कोई अता पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस इस बकरियों को कोचस थाने में लाई जहां इन बकरियों को बांधकर इन्हें घास खिलाना एवं देखरेख शुरू की।
पुलिस को यह लगा कि कोई कोई ना कोई इन बकरियों को ढूंढते हुए कोचस थाना परिसर में आएगा। लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी अभी तक बकरियों के खोजबीन के लिए कोई नहीं आया अब यह बकरी कोचस थाने के पुलिसकर्मियों के लिए परेशानी की सबब बन रही है।