बीरबल महतो, सारस न्यूज़, बक्सर।
बक्सर के धनसोई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुर गांव में बुधवार की शाम अचानक उस समय अफरातफरी मच गई, जब वायुसेना के एक विशालकाय चिनूक हेलीकाप्टर काफी नीचे गांव के चक्कर काटने लगा। तकनीकी खराबी के कारण दो राउंड लगाने के बाद जेडएल-4677 हेलीकाप्टर मानिकपुर हाईस्कूल मैदान में आपात स्थिति में उतारा गया। इसके बाद दो दर्जन वायुसेना के अधिकारी और जवान बाहर निकले तथा हेलीकाप्टर के चारों ओर उसकी सुरक्षा में खड़े हो गए। बताया गया कि प्रयागराज एयरफोर्स बेस कैंप से हेलीकाप्टर बिहटा एयरफोर्स स्टेशन की उड़ान पर था। अचानक इसमें तकनीकी खराबी के कारण इसकी आपात लैंडिंग करनी पड़ी। सैन्य हेलीकाप्टर की गांव में इमरजेंसी लैंडिंग से वहां अफरा तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हेलीकाप्टर से अलग तरह की आवाज आ ही थी, शायद तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हो रहा था। इसके बाद पायलट को अचानक चापर को नीचे उतारने का निर्णय लेना पड़ा। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे मानिकपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में हेलीकाप्टर को उतारा गया। मैदान में कीचड़ होने के कारण हेलीकाप्टर का कुछ हिस्सा जमीन में धंस गया। घटना की जानकारी गांव वालों ने स्थानीय पुलिस को दी, इसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है। इधर, हेलीकाप्टर लैंड करते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा लोग हेलीकाप्टर के साथ सेल्फी लेने लगे। स्थानीय निवासी अजय पांडेय ने बताया कि हेलीकाप्टर की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ते हुए हाई स्कूल के प्रांगण पहुंचे। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण हेलीकाप्टर को लैंड किया गया है। हेलीकाप्टर में सवार सभी अधिकारी सुरक्षित हैं। मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस भेजी गई है ताकि फोर्स के अधिकारियों को किसी मदद की आवश्यकता हो तो वह दी जा सके। वहीं, स्थानीय ग्रामीण भी वायु सैनिकों की सेवा में लग गए और गांव से उनके लिए मीठा-पानी लेकर लोग दौड़े। घटना के बाद एयरफोर्स के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस से बात की और जरूरी जानकारी साझा की। देर शाम वायुसैनिकों को मानिकपुर हाईसूकल में ही ठहराने की व्यवस्था की जा रही थी।

