सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बक्सर- लापता युवती का नहर से शव बरामद, शव मिलने से स्थानीय लोगों में फैली सनसनी, शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी। नावानगर के भटौली गांव की रहने वाली थी युवती। शनिवार के दोपहर से युवती घर से लापता थी।
नावानगर थाना क्षेत्र के भटौली गांव स्थित नहर से 14 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया गया है। रविवार की सुबह शौच आदि के लिए निकले लोगों ने जैसे ही नहर के पानी में डूबे किशोरी का शव पड़ा देखा कि चौंक पड़े और तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर, जाँच में जुट गई है। पुलिस को संदेह है कि हो सकता यह एक मर्डर है।