सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से मिलने निकले नीतीश कुमार पर उनके अपने घर यानि बख्तियारपुर में हमला हुआ है। नीतीश कुमार पर हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक नीतीश कुमार के पास पहुंचता है औऱ उन पर हाथ छोड़ देता है। उसके बाद सुरक्षाकर्मी उस युवक को धर दबोचते हैं। ये वीडियो चारो ओर वायरल है। हालांकि सारस न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पटना के बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार पर एक युवक ने हमला कर दिया और उनपर सीधे थप्पड़ चला दिया । सीएम नीतीश कुमार बख्तियारपुर में मूर्ति पर मल्यार्पण करने पहुंचे की इसी बीच सुरक्षा को धता बताते हुए एक युवक सीधे देश पर सी एम के पास पहुँच गया और थप्पड़ चला दिया ।
युवक के हमला से सी एम नीतीश कुमार घबडा गए लेकिन तभी सी एम सुरक्षा में लगे कर्मियों ने युवक को गिरफ्त में ले लिया। बड़ा सवाल यह है की सी एम की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मी सो रहे थे जो एक युवक सीधे नीतीश कुमार के पास जाकर उनपर हमला कर दिया।
यह भी आश्चर्य है की बख्तियारपुर जैसी जगह, जहाँ सी एम का घर है, जहाँ उनका लालन पालन हुआ है, जहाँ उन्होंने शिक्षा ग्रहण की उस जगह पर उनपर हमला किया गया।