Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बांका में उज्ज्वला योजना का सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की दर्दनाक मौत, मची अफरा-तफरी

Dec 29, 2021

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

बिहार के बांका में रसोई गैस सिलेंडर फटने से पांच बच्चों की मौत हो गई। खाना बनाने के दौरान यह हादसा हुआ है। मरने वाले सभी पांच बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। यह घटना बांका के रजौन थाना क्षेत्र स्थित राजावर गांव की बताई जा रही है। मरने वालों में चार लड़की व एक लड़का शामिल है। गांव के अशोक पासवान और उनके भाई प्रकाश पासवान एक ही घर में रहते हैं। अशोक की पत्नी सरिता देवी अपने घर में उज्ज्वला गैस योजना से मिले कनेक्शन रसोई गैस पर खाना बना रही थी।
इसी दौरान किसी कारणवश गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई। अशोक की पत्नी ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी। इसे देखते हुए सुनीता देवी भागने लगी और बच्चों को भी वहां से भागने को चिल्लाई, लेकिन तब तक गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया। बताया जा रहा है घर में दोनों भाइयों के पांचों बच्चे एक ही जगह बैठकर पढ़ रहे थे। इसी बीच गैस विस्फोट हो जाने से सभी बच्चे इसकी चपेट में आ गए।

इस घटना में अशोक पासवान के चार बच्चों में अंकुश कुमार (10 वर्ष), शिवानी कुमारी (9 वर्ष), सोनी कुमारी (8 वर्ष), सीमा कुमारी (5 वर्ष) और उनके भाई प्रकाश पासवान की पुत्री अंशु कुमारी (10 वर्ष) की आग में झुलसने से मौके पर मौत हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने फंसे बच्चे को बाहर निकालने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयावह तरीके से फैल गई थी कि सभी कोशिशें नाकाम हो गईं।

हालांकि बाद में किसी तरह आग पर काबू पाया गया। उधर घटना की सूचना मिलने पर डीएम सुहर्ष भगत व एसपी अरविंद कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। डीएम ने परिवारजनों से मिलकर हर संभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!