सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा पंचायत अंतर्गत जमदाहा हाट पर सोमवार शाम 5:00 बजे हथियारमंद अपराधियों ने मुखिया के पति को बम व गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बांका प्रखंड के दोमुहान पंचायत की मुखिया रेखा देवी के पति ज्योतिष महतो के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक दो सशस्त्र अपराधियों ने पहले ज्योतिष महतो के कनपटी पर गोली मारी फिर उस पर बम फेंक दी, जिसके कारण घटनास्थल पर ही ज्योतिष महतो की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी घटनास्थल से भाग निकले। मौके पर बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह, कटोरिया थाना अध्यक्ष नीरज तिवारी पहुंचे। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना को लेकर जमदाहा बाजार इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस अपराधी की खोजबीन कर रही है, और जांच कर रही है।