दलित मुस्लिम एकता की बातें करने वाले लोग कितने धूर्त हैं इसका अंदाजा इस घटना से लगा सकते हैं कि पूर्णिया के बायसी प्रखंड में खपड़ा पंचायत अंतर्गत मझवा गांव के दलित बस्ती में कुछ दिनों पहले मुसलमानों ने रोंगटे खड़े कर देने वाला अत्याचार किया। मामला यह है कि बिहार सरकार की जमीन पर सड़क किनारे दलितों का घर है और उसके पीछे उन्मादियों की जमीन, उन्मादी चाहते हैं दलितों के घर फूंक दें जिससे उसका जमीन सड़क से जुड़ जाए| यह घटना अति निंदनीय और सोचनीय है| सवाल ये है कि प्रशासन क्या कर रही है| एक पॉकेटमार को पकड़कर वाह वाही लुटती है और उन्मादियों को खुली छूट| पीसते तो गरीब और दलित ही हैं| ये घटना आँखे खोलने वाली है। नेता भी कुछ नहीं कर सकता जब तक ये विशिष्ट समुदाय विशेष के लोग जगेगे नहीं और सच्चाई को समझने का प्रयास नहीं करेंगे।
(राजीव कुमार, ठाकुरगंज.कॉम के लिए)