सारस न्यूज टीम, सासाराम।
गजब हाल…यहां टॉर्च की रोशनी में हो रहा मरीजों का इलाज, डॉक्टर बोले- ये रोज का है हाल। बिहार के सासाराम के एक सरकारी सदर अस्पताल में मोबाइल फोन के लाइट से मरीजों का इलाज करते दिखे डॉक्टर। बिजली की कटौती के कारण हो रही परेशानी के कारण मोबाइल फोन के लाइट से मरीजों का चल रहा है इलाज। देखिए बिहार सरकार की बंपर विकास की सच्ची कहानी।

दरअसल पूरा मामला है बिहार के सासाराम जिले का जहां बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड में मोबाइल की टॉर्च से मरीजों का इलाज कर रहा है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। सदर अस्पताल सासाराम के डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि कुछ समस्या का कारण अस्पताल में बार-बार बिजली कटौती होती है, जिसके कारण हर दिन हमें ऐसी स्थिति से गुजरना पड़ता है। बिहार में बिजली का आलम तो यह हो गया है कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों का इलाज टॉर्च की रोशनी में हो रहा है। मरीज तो मरीज डॉक्टर भी इससे परेशान हैं।
