Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिसनपुर के पूर्व मुखिया ने नवनिर्वाचित मुखिया पर जुलूस निकालकर गाली देने एवं फायरिंग करने का लगाया आरोप

Nov 15, 2021

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

लल्लू चौधरी सहित 11 नामजद 100 अज्ञात के खिलाफ बरारी थाना में दिया गया आवेदन….
प्रखंड में पंचायत चुनाव के परिणामों के साथ ही पंचायतों में नवनिर्वाचित प्रतियाशियों में खुशी की लहर दौड़ गई है इसी खुशी का इजहार करना बिसनपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया गोपाल मंडल एवं समर्थाकों के लिए भारी पड़ता नजर आ रहा है।

प्रखंड के सेमापुर ओपी अन्तर्गत बिसनपुर पंचायत का एक मामला सामने आया है जहां पंचायत के पूर्व मुखिया परशुराम सिंह ने बरारी थाना में अपने प्रतिद्वंदी एवं नवनिर्वाचित मुखिया गोपाल मंडल सहित अन्य 10 नामजद एवं 100 अज्ञात के खिलाफ जुलूस निकालकर गाली देने एवं फायरिंग करने के खिलाफ आवेदन दिया है l

आवदेन कर्ता ने बताया विगत 14 नवंबर की शाम मेरे प्रतिद्वंदी एवं नवनिर्वाचित मुखिया गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ अपनी जीत का जुलूस निकालकर मेरे घर के बाहर मेरे नाम से मुझे अभद्र गाली देने के साथ 4 राउंड फायरिंग भी किया गया एवं मेरे घर पर ईंटा-पत्थर भी मारा गया
आवदेन कर्ता ने बताया सोनू चौधरी एवं दिलीप चौधरी के द्वारा देशी कट्टा से तीन से चार राउंड फायरिंग किया गया l
आवदेन कर्ता ने इस मामले को लेकर बरारी थाना में आवेदन देकर उचित जांच की मांग की है।

वहीं इस संदर्भ में नवनिर्वाचित मुखिया गोपाल मंडल ने सारे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा जीत के बाद हम अपने कुछ समर्थकों के साथ जनता का अभिवादन करने गए थे, हमलोग शान्ति पूर्वक लोगों को धन्यवाद देकर अपने अपने घर वापस आ गए।
उन्होंने बताया बिसनपुर की जनता ने इस बार मुझ जैसे गरीब इंसान को मुखिया बनाया है और यही बात मेरे प्रतिद्वंदी परशुराम सिंह को हजम नही हो रही है, जिसके चलते मेरे एवं मेरे समर्थकों की छबि खराब करने के लिए हमारे उपर झूठा आरोप लगा रहे हैं
साथ ही उन्होंने प्रशाशन से पूरे मामले को लेकर निष्पक्ष जांच की अपील की है।

वहीं इस संदर्भ में मुख्य अभियुक्त मनीष कुमार चौधरी उर्फ लल्लू चौधरी ने सारे आरोपों को निराधार बताया है
इस मामले को लेकर बिशनपुर बकिया निवासी मनोज यादव ने बताया इस बार बिशनपुर पंचायत के सभी जाति समुदाय ने मिलकर एक सच्चे एवं गरीब इंसान को मुखिया बनाया है, उन्होंने बताया पिछले 10 वर्षों में पूर्व मुखिया के द्वारा हरिजन एक्ट की धमकी देकर न जाने कितने लोगों को धमकाया गया है,
उन्होंने बताया सारे लोगों पर झूठा आरोप लगाया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!