सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार में स्थानीय निकाय प्राधिकार की 24 सीटों पर चार अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद रविवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे। इस चुनाव से बिहार की सियासत पर काफी असर पड़ने की उम्मीद है।बिहार विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 के स्थानीय निकाय प्राधिकार की 24 सीटों पर परसों सोमवार को होने वाले चुनाव के लिए आज शनिवार की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके साथ ही सार्वजनिक सभा, स्टार प्रचारकों के दौरे और दिग्गज नेताओं के चुनावी अभियान का क्रम भी थम जाएगा। हालांकि, रविवार को प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जाकर मतदाताओं का संपर्क साधेंगे।
सोमवार सुबह आठ बजे से होगा मतदान:
सोमवार को सुबह आठ बजे से मतदान का दौर शुरू हो जाएगा। यह क्रम शाम चार बजे तक जारी रहेगा। चुनाव आयोग की ओर से मतदान के लिए कुल बूथ 534 बनाए गए हैं। स्थानीय प्राधिकार चुनाव में कुल 1,34,106 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही 187 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद जाएगी। मतदान के बाद मतों की गिनती सात अप्रैल को होगी।
गौरतलब है कि पटना से छह, नालंदा से पांच, गया-जहानाबाद-अरवल से पांच, औरंगाबाद से आठ, नवादा से 11, भोजपुर-बक्सर से दो, रोहतास-कैमूर से नौ, सारण से आठ, सिवान से आठ, गोपालगंज से छह, पश्चिम चंपारण से सात, पूर्वी चंपारण से सात, मुजफ्फरपुर से छह, वैशाली से छह, सीतामढ़ी-शिवहर से पांच, दरभंगा से 13, समस्तीपुर से आठ, मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा से 13, बेगूसराय-खगडिय़ा से 12, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से 14, भागलपुर-बांका से सात, मधुबनी से छह, पूर्णिया-अररिया सह किशनगंज से सात और कटिहार निर्वाचन क्षेत्र से आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।