सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
कैमूर के चैनपुर थाने में पदस्थापित महिला कांस्टेबल ने शनिवार को ड्यूटी करने के बाद पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। महिला कांस्टेबल ने थाना परिसर में अपने कमरे में अपने ही दुपट्टे को फंदा बनाकर पंखे से लटक गई। आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरक्षी महिला वर्ष 2018 बैच की है जो अभी कैमूर जिले के चैनपुर थाने में पदस्थापित थी। सूचना के बाद भभुआ DSP सुनीता कुमारी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे सभी मामले की जांच में जुट गए। घटना के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा दिया गया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दी गई, इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
इस संबंध में कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि, ‘एक आरक्षी महिला ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। सूचना के आधार पर जब कमरे के पास जाकर देखा गया तो अंदर से कमरा बंद था। हालांकि, किसी तरह कमरा के दरवाजा को खोला गया तो महिला पंखे से लटकी हुई मिली। महिला की सुसाइड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताने में कुछ समय लगेगा, अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। हम लोग पोस्टमॉर्टम का इंतजार कर रहे हैं पोस्टमार्टम आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा।