Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार के पूर्व मंत्री के पुत्र पर लगा वाहन चोरी का आरोप।

May 1, 2022

सारस न्यूज टीम, बिहार

बिहार में पूर्व मंत्री का बेटा चोरी की गाड़ी पर सवारी करते पकड़ा गया है। गाड़ी भी किसी ऐसे-वैसे की नहीं, बल्कि बिहार एसटीएफ की। बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दानापुर से चोरी गई सरकारी सूमो गोल्ड के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लघुनिया सूर्यकांड कोरबाधा निवासी मुकेश सहनी और भोजपुर के चांदी थानांतर्गत फरहनपुर निवासी सुनील शर्मा के रूप में हुई है।

बंगाल से साथी सहित किया गया अरेस्ट; पिता बोले- मैं उससे संबंध तोड़ चुका हूं

राजद के पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी का बेटा चोर निकला। पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल से साथी के साथ गिरफ्तार किया है। उसपर डीएसपी की गाड़ी चुराने का आरोप है। पिता ने कहा कि मैं उससे संबंध तोड़ चुका हूं।

बिहार के पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के पुत्र मुकेश सहनी को एक साथी के साथ पटना एसटीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के डालकोला से गिरफ्तार किया है। मुकेश सहनी पर दानापुर के डीएसपी की गाड़ी चोरी करने का आरोप है। समस्तीपुर के मुफस्सिल थाने के लगुनिया निवासी पूर्व मंत्री के पुत्र मुकेश सहनी को पुलिस टीम अपने साथ पटना ले गई है। 

बताया गया है कि पटना में पदस्थापित एक डीएसपी की गाड़ी चोरी हुई थी, जिसमें पटना एसटीएफ को मुकेश की तलाश थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसटीएफ ने मुफस्सिल थाने से मुकेश का आपराधिक इतिहास मांगा है। हालांकि एसपी हृदयकांत ने मुकेश की गिरफ्तारी से अनभिज्ञता जतायी। गाड़ी चोरी के मामले में मुकेश कई बार जेल जा चुका है।

गाड़ी बेचने की थी तैयारी

भोजपुर के चांदी थाने के फरहनपुर निवासी सुनील कुमार उर्फ सुनील शर्मा भी मुकेश के साथ पकड़ा गया है। इनकी गिरफ्तारी एसटीएफ की चुराई गई सूमो गोल्ड गाड़ी के साथ हुई है। 60 हजार में गाड़ी को बेचने का सौदा भी कर चुका था। बताया जाता है कि वह हर हफ्ते एक गाड़ी चोरी कर वहां बेचने जाता था। वाहन चोरी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। दोनों को दानापुर पुलिस के हवाले किया जाएगा।

बेटे से तोड़ चुका हूं रिश्ता

आरोप की पिता और राजद के पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी ने बताया कि उन्हें बेटे मुकेश सहनी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। वे मुकेश से संबंध तोड़ चुके हैं।

police arrest two people packing lock meat in lockdown

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!