Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

Feb 19, 2022 #बिहार

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़

बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर आ रही है। यहां प्लेटफार्म पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई। आग लगने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार सुबह करीब 9 बजे मधुबनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 03 पर आकर लगी, और कुछ ही समय बाद उसमे अचानक आग लग गई, जिसे देख यात्री इधर-उधर भागने लगे।

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक शनिवार सुबह 9:50 बजे आग पर काबू पा लिया गया है। खाली ट्रेन होने की वजह से घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा कि रात में ही ये ट्रेन दिल्ली से मधुबनी पहुंची थी और स्टेशन में खड़ी रहने के दौरान इसमें आग लग गई। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पहुंची और आग पर काबू पा लिया। अभी ये साफ नहीं हुआ कि आग कैसे लगी, इसकी जाँच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!