सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा गली नंबर तीन में पुलिस ने एसपी के निर्देश पर छापेमारी कर अवैध लॉटरी टिकट कारोबार का उद्भेदन किया। पुलिस ने मौके से 5 लाख रूपया का अवैध लॉटरी टिकट बरामद किया। जबकि 15 हजार 850 रूपया नगद सहित अन्य सामान जब्त किया। पुलिस ने इस मामले में दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अभयकांत चंद्रा को गुप्त सूचना मिली कि हजरतगंज बाड़ा गली नंबर-3 निवासी अपने घर से लॉटरी के अवैध कारोबार कर रहा है। जिस पर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की जहां रंगे हाथ कारोबारी संचालित कर रहे को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान लगभग 5 लाख से अधिक मूल्य का अवैध लॉटरी टिकट बरामद किया गया। जबकि 15 हजार 850 रूपया नगद, कैलकुलेटर एवं बही-खाता जब्त किया गया। जिसमें लॉटरी कारोबार से जुड़े लेखा-जोखा को लिख कर रखा गया था। व्यक्ति काफी दिनों से लॉटरी टिकट का कारोबार संचालि कर रहा था। गिरफ्तार कारोबारी से पुलिस ने घंटों पूछताछ किया और उससे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है। हालांकि इस छापेमारी के बाद लॉटरी कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।