शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पटना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आयकर विभाग) ने बिहार सरकार के 68 विधायकों समेत 250 से ज्यादा प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान संपत्ति का गलत जानकारी देने के लिए नोटिस भेज दिया है। आयकर विभाग को इन 68 विधायकों एवं 250 से ज्यादा लोगों द्वारा चुनाव के दौरान संपत्ति की गलत जानकारी देने की सूचना मिली जिसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सभी को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। चुनाव आयोग ने शुरूआती जांच में इस मामले में गड़बड़ी पाई थी। अब आगे की कार्रवाई करते हुए आयोग ने आयकर विभाग से मदद मांगी है.जिन लोगों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नोटिस मिली है, उन्हें नवंबर के आखिर तक जवाब देना है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभाग के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।