सारस न्यूज टीम, बिहार।
बिहार में सीबीएसई स्कूलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यू-डायस रिपोर्ट 2020-21 की मानें तो पिछले पांच साल में सीबीएसई स्कूलों की संख्या में दोगुनी वृद्धि हुई है। वर्ष 2018 में 10वीं तक के पांच हजार सीबीएसई स्कूल थे। अब यह संख्या बढ़ कर 10,376 हो गई है। वहीं 12वीं के 581 स्कूल हैं। 12वीं की बात करें तो 2018 में सीबीएसई के 451 स्कूल थे। पिछले पांच साल में मात्र 30 स्कूलों को ही 12वीं की मान्यता मिली है।
यू-डायस रिपोर्ट के अनुसार, राज्य भर में 10,957 स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं। सीआईएससीई की बात करें तो राज्य भर में दसवीं तक 68 और 12वीं तक के मात्र 12 स्कूल हैं।
ज्ञात हो कि हर साल दो लाख से अधिक छात्रों का नामांकन निजी स्कूल की कक्षा एक में होता है। ये छात्र दसवीं तक तो सीबीएसई और सीआईएससीई स्कूल में पढ़ लेते हैं। लेकिन उसके बाद दिक्कत होती है। 12वीं तक 581 स्कूलों में औसतन 23 हजार 240 नामांकन ही हो पाता है। दसवीं में हर साल डेढ़ लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होते हैं। 2021 में जहां एक लाख 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए वहीं 2022 में एक लाख पांच हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।