Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार पुलिस के इन 23 जाबांज पुलिस वालों को सलाम, 15 अगस्त के अवसर पर मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

Aug 16, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार पुलिस के 23 अफसरों व कर्मियों को विशिष्ट व सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से नवाजा गया है। इनमें एक डीएसपी, 1 इंस्पेक्टर, 7 सब इंस्पेक्टर, 4 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 4 हवलदार, 4 कांस्टेबल व दो ड्राइवर शामिल हैं। दो अफसरों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल व 21 अफसरों व कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल देने की घोषणा की गई है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को इसकी घोषणा की। विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल उन अफसरों को दिया जाता है जिन्हें पहले मेडल मिल चुका है। हालांकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार पुलिस के किसी भी अफसर व कर्मी को गैलेंट्री मेडल नहीं मिल पाया। पुलिस पदक से अलंकृत सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को डीजीपी एसके सिंघल ने बधाई दी।

इन अफसरों को मिला विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल-

हरिंद्र कुमार चौधरी– कांस्टेबल, पुलिस लाइन नालंदा
आनंद कुमार सिंह– सब इंस्पेक्टर, सहरसा एसपी कार्यालय
राज नारायण यादव– एसआई, एआईजी गोपनीय शाखा
अर्जुन बेसरा– रिजर्व एसआई, कटिहार रेल
कुमार अजीत सिंह– एएसआई, सीआईडी
संजय कुमार यादव– एएसआई, सीआईडी
अनिल कुमार सिंह– हवलदार एटीएस
लाल बाबू सिंह– हवलदार, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14
अरुण कुमार सिंह– ड्राइवर हवलदार, एटीएस
संजय कुमार– कांस्टेबल, रिजर्व ऑफिस गोपालगंज
अमरेन्द्र कुमार गुप्ता– एएसआई, मद्य निषेध इकाई
मोo रिजवान– हवलदार, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10
शत्रुघ्न पटेल– स्टेनो एसआई, कैमूर
रामकुमार शर्मा– कांस्टेबल सीआईडी
अजय कुमार द्विवेदी– एएसआई, पुलिस मुख्यालय
अरुण कुमार झा– एसआई, आईजी कार्यालय मिथिला रेंज
बलराम सिंह– ड्राइवर कांस्टेबल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14
विपिन कुमार सिंह– इंस्पेक्टर आर्थिक अपराध इकाई
विनय कुमार सिंह– हवलदार, सीवान
सुबोध कुमार– डीएसपी, मद्य निषेध इकाई, सीआईडी
सुधाकर सिंह– एसआई, पूर्णिया रेंज
उमेश पासवान– एएसआई, एडीजी ऑपरेशन कार्यालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!