सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट यानी 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। इसे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, अपर मुख्य सचिव संजय कुमार तथा बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर जारी किया। इस परीक्षा में 13.5 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं, जिनमें 80.15 फीसद उत्तीर्ण रहे हैं। स्ट्रीम की बात करें तो सर्वाधिक 90.38 फीसद कॉमर्स में, फिर साइंस में 79.81 फीसद तथा आर्ट्स में 79 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। गाेपालगंज के बीएम इंटर कॉलेज के छात्र संगम 483 अंक प्राप्त कर आर्ट्स टॉपर बने हैं। बीडी कॉलेज (पटना) के अंकित गुप्ता कॉमर्स तो केएलएस कॉलेज (नवादा) के सौरव कुमार व अशोक हायर सेकेंडरी स्कूल (दाउदनगर, औरंगाबाद) के अर्जुन कुमार साइंस टॉपर घोषित किए गए हैं।
टॉपर्स वेरिफिकेशन के बाद जारी हुआ रिजल्ट:-
रिजल्ट के पहले मंगलवार तक बिहार बोर्ड ने साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स का वेरीफिकेशन किया। इसमें उनकी लिखावट का मिलान किया गया। साथ हीं उनके आईक्यू टेस्ट और इंटरव्यू लिए गए। इसके बाद अब रिजल्ट घोषित किया जा चुका है।
बिहार बोर्ड ने देश में सबसे पहले फरवरी 2022 के पहले पखवारा में इंटरमीडिएट की परीक्षा लेकर रिकार्ड बनाया है। इसके तत्काल बाद कॉपियों का मूल्यांकन भी तेजी से किया गया।
देश में सबसे पहले ली परीक्षा व दिया रिजल्ट:-
खास बात यह है कि कोरोना संक्रमण के काल में जब देश के अन्य बोर्ड परीक्षा लेने को लेकर उहापोह में थे, उसी दौर में बिहार बोर्ड ने न केवल परीक्षा ली, बल्कि अब रिजल्ट भी जारी कर चुका है। सीबीएसई की बात करें तो वह अभी तक अपनी परीक्षा भी नहीं ले सका है। सीबीएसई 10वीं व 12वीं के टर्म 2 की परीक्षा 25 अप्रैल से लेने जा रहा है।