Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में आज से 2 मई तक आंधी-पानी के आसार, राज्य के कई जिलों में पारा 4 डिग्री तक गिरा, जानें मौसम अपडेट

पुरवैया में अचानक बदलाव आने से प्रदेश के उच्चतम तापमान में एक से चार डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई है. पूर्वानुमान से परे प्रदेश के अधिकतर इलाकों में पुरवैया शुरू हो गयी है. प्रदेश के चारों तरफ चक्रवाती सिस्टम बन गया है. इसकी वजह से हवा के रुख में अचानक बदलाव देखे जाते रहेंगे.

saaras news Team

हवा के रुख में अचानक बदलाव

प्रदेश के चारों तरफ चक्रवाती सिस्टम बन गया है. इसकी वजह से हवा के रुख में अचानक बदलाव देखे जाते रहेंगे. इन सब मौसमी दशाओं के बीच गुरुवार को केवल बक्सर और औरंगाबाद में लू की स्थिति देखी गयी. बक्सर, डेहरी और औरंगाबाद में उच्चतम पारा 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिक तापमान गया, छपरा, जमुई और नवादा में दर्ज हुआ है. शेष स्थानों में पारा 35 से 40 डिग्री के बीच रहा.

पटना और उसके आसपास का पारा चार डिग्री तक गिरा

पिछले 24 घंटे की तुलना में गुरुवार को पटना के उच्चतम तापमान में लगभग चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. गुरुवार को पटना का उच्चतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि अभी पटना सहित तकरीबन समूचे दक्षिण बिहार में उच्चतम तापमान सामान्य से एक से पांच डिग्री तक अधिक बना हुआ है. सुबह पटना और उसके आसपास हल्के बादलों के साथ तेज पुरवैया चलने से लोगों को कुछ समय तक लू से राहत होने की उम्मीद की थी. हालांकि दिन चढ़ने के साथ-साथ पारा बढ़ता गया. लोग ऊमस भरी गर्मी से बेहाल दिखे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!