शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़।
बिहार:- शिवभक्तों के लिए इस बार एक मायूस करने वाली खबर है। कोरोना संक्रमण के कारण बिहार में इस साल नहीं लगेगा श्रावणी मेला। कांवरियों को बिहार की सीमा पर ही रोकेगी झारखंड कि पुलिस पिछले साल के ही तरह इस साल की श्रावण मास में नहीं लगेगा देवघर(झारखंड) में मेला।
25 जुलाई से शुरू हो रहा है पवित्र सावन महीना। आइए जानते हैं कब कब है सोमवारी
सावन का पहला सोमवारी : 26 जुलाई
सावन का दूसरा सोमवारी : 2 अगस्त
सावन का तीसरा सोमवारी : 9 अगस्त
सावन का चौथा सोमवारी : 16 अगस्त