सारस न्यूज टीम, भागलपुर।
14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के माैके पर जिला स्वास्थ्य समिति, भागलपुर की ओर से सदर अस्पताल में मेगा रक्तदान शिविर लगाने का फैसला लिया है। शिविर में 300 यूनिट तक रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है। सिविल सर्जन भागलपुर डॉ. उमेश कुमार शर्मा ने सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह समय रहते तैयारी कर लें। गत छह जून को जिलाधिकारी के साथ बैठक में रक्तदान शिविर आयोजन का फैसला लिया गया था। लाेगाें से अपील है कि रक्तदान जीवनदान जैसा है, इसलिए इच्छुक लोग उस दिन सदर अस्पताल में आकर रक्तदान करें और दूसरों के जीवन को बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। रक्तदान शिविर के दौरान हमेशा चार डॉक्टर और चार नर्स तैनात रहेंगी। इसके अलावा रक्तदान करने वाले व्यक्ति के लिए तय प्राेटाेकाॅल के अनुसार व्यवस्था रहेगी। साथ ही सिक्योरिटी गार्ड, पार्किंग, पीने का पानी और शौचालय की व्यवस्था भी दुरुस्त रहे, ताकि रक्तदान करने आने वाले व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी न हाे। उन्होंने बताया कि
मेगा रक्तदान शिविर को लेकर बुधवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इच्छुक व्यक्ति सदर अस्पताल आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इससे उन्हें सहूलियत मिलेगी। रजिस्ट्रेशन हो जाने से रक्तदान वाले दिन उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्ति सीधा 14 जून को निर्धारित समय पर आकर रक्तदान करेंगे। रक्तदान के बाद नाश्ता कर अपने घर जा सकेंगे।
सिविल सर्जन ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। इससे उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। शिविर के दौरान चार डॉक्टर तैनात रहेंगे, जो रक्तदान करने के लिए आने वाले व्यक्ति की जांच करेंगे। जांच में पूरी तरह से फिट रहेंगे, तभी उनसे रक्तदान करवाया जाएगा। इसलिए मन में किसी तरह का कोई संकोच नहीं रखें। रक्तदान से हार्ट, बीपी समेत कई तरह की बीमारियाें से भी बचाव हाेगा। इच्छुक व्यक्ति रक्तदान करने के योग्य होंगे, तभी उनसे रक्तदान करवाया जाएगा।