सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
शिक्षक को भगवान से भी ऊपर का दर्जा प्राप्त होता है, लेकिन एक बिहार के शिक्षक ने ऐसी घिनौनी हरकत की है जिसे सुन कर आपकी रूहें काँप उठेगी। दरअसल यह मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले का है।
बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक मदरसे से मौलवी का काला कारनामा सामने आया है। जानकारी के अनुसार मौलवी बच्ची को पढ़ाने के बहाने उसके साथ महीनों से गंदा काम कर रहा था। इस दौरान नाबालिग छात्रा प्रेग्नेंट हो गई। अब पीड़िता के परिजन न्याय की गुहार लगा रही हैं। बच्ची पांच माह की गर्भवती है।
जानकारी के अनुसार मौलवी तबरेज से छात्रा पढ़ने जाती थी। जहां मौलवी तबरेज उसके साथ गलत काम (सीधी भाषा में कहे तो उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता था) करता था। जानकारी के अनुसार, साथ ही पढ़ाने के दौरान बनाये गये शारीरिक संबंध का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी के नाम पर भी कई बार मौलवी ने शारीरिक संबंध बनाया।
वहीं इस संबंध में पीड़िता ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। यहां बता दें कि इससे पूर्व भी उस नाबालिक छात्रा के अपहरण को लेकर थाना में एक मामला पहले से ही दर्ज कराया गया था। जहां पीड़िता का आरोप है कि उसे थाने में 9 दिन रखा गया। फिलहाल नाबालिग छात्रा पांच माह की गर्भवती है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।