सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी चर्चित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” अब बिहार में भी कर मुक्त होगी। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में वित्त मंत्री और बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इसकी घोषणा की।
बिहार विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधान पार्षद संजय मयूख ने, “द कश्मीर फाइल्स” जैसी चर्चित फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठाते हुए कहा कि, कई राज्यों में फिल्म को कर मुक्त कर दिया गया है। बिहार सरकार को भी इसे कर मुक्त करना चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें।