सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार में नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक महिला से दुष्कर्म के आरोपित आर्मी जवान राकेश कुमार की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना के 1 महीना बाद भी पुलिस के हाथ खाली है पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर आरोपित जवान की गिरफ्तारी की मांग की है, एवं न्याय दिलाने की मांग की है।
पीड़िता ने बताया कि बलिया के रहने वाले रामबालक यादव के पुत्र आर्मी जवान राकेश कुमार ने 6 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ला स्थित एक खटाल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया इस मामले में महिला थाना में 14 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। लेकिन अब तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नही किया है। इसी संबंध में पीड़ित महिला ने एसपी से गुहार लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग की है। एसपी से पीड़ित को कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्त में लेकर उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।