Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में शराब की जानकारी हो तो के के पाठक के नंबर पर सीधे करें शिकायत

Nov 30, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।

बिहार में शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने के तमाम प्रयास किए जा रहे है। पुलिस द्वारा लगातार होटलों, शादी समारोहों और गाड़ियों की जांच की रही है। अब शराबबंदी को लेकर मद्य निषेध विभाग की तरफ से एक और बड़ी पहल की गई है। विभाग की ओर से शराबबंदी से जुड़ी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 15545 के साथ विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का मोबाइल नंबर 9473400600 भी जारी किया गया है। लोगों से शराब तस्करी से जुड़ी किसी भी शिकायत को इस नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए भेजने की अपील की गई है।

अब शराब से जुड़ी कोई भी जानकारी अपर मुख्य सचिव केके पाठक के साथ साझा कर सकते हैं। इसके लिए बेहद सख्त माने जाने वाले अधिकारी श्री पाठक ने अपना ऑफिशियल व्हाट्सअप नंबर 9473400600 जारी किया है। बताया गया कि सूचना देनेवाली की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

कौन हैं के के पाठक – 1990 बैच के आईएएस केशव कुमार पाठक को इनके शॉर्ट नेम केके पाठक के नाम से ही जाना जाता है। पाठक उत्तर प्रदेश के रहनेवाले हैं। 2015 में जब महागठबंधन सरकार सत्ता में आई थी तो ये दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर थे। उस वक्त इनकी वापसी बिहार में कराई गई थी।

लालू को करना पड़ा था ट्रांसफर – जब लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे तब केके पाठक की तैनाती गोपालगंज में बतौर डीएम हुई थी। लालू के करीबी पाठक की कार्यशैली से इतना परेशान हो गए थे कि आखिर में लालू को उनका ट्रांसफर करके सचिवालय बुलाना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!