सारस न्यूज टीम, बिहार।
बिहार के सभी जिलों में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक महोत्सवों में सरकार द्वारा आवंटित राशि का 60 फीसदी हिस्सा अब संबंधित जिले के स्थानीय कलाकारों पर खर्च होगा। कला संस्कृति मंत्री डॉ. आलोक रंजन झा ने मंगलवार को विभागीय सचिव वंदना प्रेयसी को इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी जिलाधिकारी को इसको लेकर पत्र लिखने को कहा कि डीएम किसी भी महोत्सव के लिए आवंटित राशि का 60 फीसदी स्थानीय कलाकारों को देने पर अमल करें।