सारस न्यूज टीम पटना, बिहार।
पटना के फुलवारी शरीफ में प्राइवेट जॉब करने वाले एक व्यक्ति साइबर क्राइम के शिकार हो गए। साइबर क्रिमिनल ने उनके बैंक से ओटीपी पूछ कर लगभग ₹2 लाख रुपए उड़ा लिए। ठगी के शिकार हुए पीड़ित ने फुलवारीशरीफ थाने में गुरुवार को मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज होते हैं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार फुलवारी शरीफ मित्र मंडल कॉलोनी के निवासी विशाल गौरव ने लगभग एक महीना पूर्व आरबीएल बैंक से बजाज क्रेडिट कार्ड जारी करवाया था। 1 महीने गुजर जाने के बाद भी विशाल गौरव ने क्रेडिट कार्ड से कोई सामान की खरीदारी नहीं की।
विशाल गौरव ने बताया कि अभी 2 दिन पूर्व उनके मोबाइल पर फोन करके यह बताया गया कि उन्होंने अभी तक क्रेडिट कार्ड से किसी तरह की कोई खरीदारी नहीं की है इसलिए उनके क्रेडिट कार्ड पर ₹999 का चार्ज कटेगा।
कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि ₹999 चार्ज कटने से बचने के लिए उनके मोबाइल पर ओटीपी जो जनरेट होगा उसे बता दें। इसके बाद विशाल गौरव ने ओटीपी उस मोबाइल करने वाले शख्स को बता दिया। इसके बाद विशाल गौरव का क्रेडिट कार्ड हैक कर लिया गया।
इसके साथ ही उनके एक अकाउंट से दो किस्तों में लगभग 1लाख 94568 ₹ निकाल लिए गए। इस बात की जानकारी उन्हें तब मिली जब दूसरे दिन उनके मोबाइल पर मैसेज आया। इससे परेशान उन्होंने फुलवारीशरीफ थाने में लिखित आवेदन दी है। आवेदन मिलने के साथ ही पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी।