सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
“मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य भर में बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन 2022 के सफल आयोजन हेतु सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई”…..
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए निर्वाचन शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में कराना सुनिश्चित करें…
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें…
इसी परिपेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक ने सभी कोषांग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें…
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।