सारस न्यूज टीम, बिहार।
सासाराम: तंबाकू निषेध दिवस पर मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने जागरुकता रैली निकाली। सदर अस्पताल कैंपस से निकली जागरुकता रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों व जीएनएम स्कूल के छात्राओं हाथ में बैनर तख्ती लिए शहर की सड़कों से गुजरें। मार्ग में नारे लगाते हुए आगे बढ़ते गए। तंबाकू छोड़ें जीवन से नाता जोड़ें आदि नारों से मार्ग गूंज उठा। जागरुकता रैली शहर के रौजा रोड से निकलकर पुरानी जीटी रोड पहुंची। कचहरी मोड़ होते हुए पोस्टऑफिस चौराहा होकर वासस लौटकर सदर अस्पताल में समाप्त हुई।