Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार सहित अररिया को पहचान दिलाने वाली मून स्टार को एसडीएम ग्रुप के संस्थापक संजय मिश्रा ने चांदी का सिक्का, चांदी का कलम व साल देकर किया सम्मानित।

सारस न्यूज, अररिया।

एसडीएम ग्रुप के संस्थापक संजय कुमार मिश्रा ने शनिवार को प्रतिभावान युवती मून स्टार को सम्मानित किया। इस दौरान बिहार सहित अररिया को पहचान दिलाने वाली अररिया की बेटी मून स्टार को एसडीएम ग्रुप के संस्थापक संजय मिश्रा ने चांदी का सिक्का, चांदी का कलम व साल देकर सम्मानित किया। वहीं मून स्टार सहित उसके परिवार की उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

मून स्टार पूरे भारत में तीसरा स्थान प्राप्त की है जो बिहार की अररिया जिले के काली बाजार की निवासी है। गौरतलब हो के खेलो इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय महिला वुशु लीग मैच में इंडोर कॉम्प्लेक्स, भगवती नगर में शुरू हुई, जिसमें देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागी शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर के भगवतीनगर इंडोर स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय खेलो इंडिया सब जूनियर महिला वुशु लीग मैच में अररिया की बेटी मून स्टार तीसरे स्थान लाकर बिहार समेत जिले की नाम रौशन की है।

मिली जानकारी की मुताबिक खेलो इंडिया में
मणिपुर प्रथम स्थान हरियाणा द्वितीय स्थान बिहार तृतीय स्थान लाया। इस में बिहार की और से अररिया की बेटी मून स्टार प्रतिनिधित्व कर रही थी। बताया दें वूशु खेलो इंडिया सब जूनियर वूमेन लीग में बिहार पहली बार तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

27 मार्च से 31 मार्च तक वूशु खेलो इंडिया सब जूनियर वूमेन लीग भगवती नगर इंडोर स्टेडियम जम्मू वूशु ताइची इवेंट में तीसरा स्थान ब्रोंज मेडल लाई। इस तरह अररिया बिहार की मून स्टार ने कामयाबी की परचम लहराते हुए। इतिहास के पन्नों पर अररिया के नाम को तरोताजा की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!