सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
FOR BIHAR BOARD 10th RESULT CLICK HERE
बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड ने 10वीं या मैट्रिक (परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल औरंगाबाद की रामायणी राय टॉपर बनीं हैं। रिजल्ट के पास प्रतिशत 79.88 रहा है। बाेर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स पर रिजल्ट जारी कर दिया है। इसे एसएमएस के माध्यम से भी जाना जा सकता है। परीक्षार्थी सबसे पहले रिजल्ट जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर जागरण जोश की वेबसाइट पर भी रजिस्टर कर सकते हैं। बोर्ड कार्यालय में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि कुल 79.88 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। औरंगाबाद के दाउदनगर की रामायणी राय टॉपर बनीं। नवादा की सानिया एवं मधुबनी के विवेक सेकेंड टॉपर रहे हैं। थर्ड टॉपर प्रज्ञा कुमारी औरंगाबाद से हैं।
FOR BIHAR BOARD 10th RESULT CLICK HERE
औरंगाबाद की रामायणी राय ने 487 अंकों के साथ प्रथम, नवादा के रजौली की सानिया कुमारी 486 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही, मधुबनी के विवेक ठाकुर 485 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।
औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी भी 485 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। मैट्रिक के परीक्षा में किशनगंज जिला के लिए भी बड़ी खबर आई है। जिला के दिघलबैंक प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय तुलसिया के छात्र सावन कुमार सिंहा को पूरे बिहार में नौंवा स्थान प्राप्त हुआ है।
FOR BIHAR BOARD 10th RESULT CLICK HERE