शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़।
बिहार:- बिहार में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। आयोग ने सभी जिलों को अन्य राज्यों से EVM, मांगने का दिशा निर्देश दिया था परंतु राज्य के 8 जिले ऐसे हैं। जहां EVM नहीं पहुंच पाई है। पटना समेत बिहार के 6 जिलों में EVM नहीं पहुंच पाई है। जबकि शेखपुरा, सहरसा जिलों में EVM टीम अभी रवाना हुई है आयोग के द्वारा सभी जिलों को स्पष्ट तौर पर यह निर्देश दिया गया है कि 20 जुलाई तक ईवीएम हर हाल में ले जाए। आपको बताते चलें कि पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिले के डीएम जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 जिलों में EVM दूसरे राज्यों से मंगाई जा चुकी है। बिहार के 8 जिले ऐसे हैं जहां अभी तक ईवीएम नहीं पहुंच पाया, 6 जिलों का ईवीएम रास्ते में है, जबकि 2 जिलों में EVM, लेने के लिए टीम गई है। बक्सर, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पटना, भागलपुर में EVM,अभी तक नहीं पहुंची है। इन जिलों की टीम जो ईवीएम लाने गई थी वह अब वापसी के क्रम में है। सहरसा के लिए ईवीएम लाने वाली टीम पश्चिम बंगाल गई है, शेखपुरा के लिए भी टीम रवाना हो चुकी है।