बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार शिक्षा बोर्ड इंटर में नामांकन की दूसरी मेधा सूची 12 सितंबर को जारी करेगा। अब तक प्रथम मेधा सूची के आधार पर इंटर स्तरीय स्कूल-कालेजों में नामांकन हो रहा था। दूसरी मेधा सूची के आधार पर आगामी 12 से 17 तक स्कूल-कालेजों में नामांकन होगा। इस संबंध में बिहार बोर्ड इंटर स्तरीय स्कूल-कालेजों को निर्देश जारी कर दिया है। प्रथम मेधा सूची के आधार पर राजधानी के अधिसंख्य स्कूलों में 50 फीसद सीटों पर नामांकन हो गया है। दूसरी मेधा सूची के आधार पर राजधानी के हाईस्कूलों में सीटें भर जाने की उम्मीद की जा रही है। पिछले ही माह से बिहार बोर्ड के निर्देश पर स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इंटर में नामांकन के लिए इस वर्ष न केवल बिहार बोर्ड से पास छात्रों ने आवेदन किया है, बल्कि सीबीएसई, आइसीएसई, उत्तर प्रदेश बोर्ड, दिल्ली बोर्ड एवं छत्तीसगढ़ बोर्ड के छात्रों ने भी काफी संख्या में आवेदन किया है।
कोरोना गाइड लाइन का होगा पालन
इंटर में नामांकन के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए बोर्ड ने सभी स्कूल-कालेजों को निर्देश दिया है कि छात्रों की संख्या देखते हुए समुचित संख्या में काउंटर बनाए जाएं। स्कूलों में मास्क पहने छात्रों को ही प्रवेश दिया जाए ताकि संक्रमण फैलाव को रोका जा सके।