Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीएसईबी ने भीषण ठंड के मद्देनजर जूता-मोजा पहनकर इंटर की परीक्षा में बैठने की दी अनुमति।

Jan 25, 2022

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य में भीषण ठंड के मद्देनजर परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर इंटर की परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान कर दी है। इंटर की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा एक से चौदह फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र बोर्ड द्वारा जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र में जूता व मोजा नहीं पहनकर आने की बात कही गई थी, उसमें बोर्ड ने सुधार करते हुए जूता-मोजा पहनकर आने की अनुमति प्रदान कर दी। इस संबंध में बोर्ड ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, केन्द्राधीक्षकों, नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया है।

कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन।:-

 बोर्ड ने इंटर के सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। हर केन्द्र पर मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। हर बेंच पर अधिकतम दो बच्चों को बैठाया जाएगा। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने पर बरामदे में या पंडाल लगाकर परीक्षा ली जाएगी। किसी भी हाल में ज्यादा भीड़ न हो इसका ख्याल रखा जाएगा। प्रत्येक केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षाथिर्यों की कुल संख्या से 5 प्रतिशत अधिक मास्क की व्यवस्था की जाए ताकि अगर कोई परीक्षार्थी बिना मास्क का परीक्षा केन्द्र पर आता है तो उसे मास्क मुहैया कराया जा सके।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!