सारस न्यूज, बिहार।
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज से बिहार बीजेपी की कमान संभालेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज सोमवार को पूरे धूमधाम से उनकी ताजपोशी की जाएगी। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। संजय जायसवाल एक भव्य समारोह में सम्राट चौधरी को प्रभार सौंपेंगे। इसे लेकर भाजपा नेताओं में काफी उत्साह है। बीजेपी के लोगों का कहना है कि सम्राट चौधरी को अध्यक्ष बनाना बीजेपी के शीर्ष नेताओं का बिल्कुल सही फैसला है और अब 2024 और 2025 के चुनाव में बीजेपी पूरी ताकत के साथ बिहार में उतरेगी।