सारस न्यूज एजेंसी, पटना।
बिहार लोक सेवा आयोग ने हेड मास्टर के 6421 पदों के लिए होने वाले एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह परीक्षा 31 मई को होगी। वेबसाइड के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीते दिनों प्रदेश में हेड मास्टर के पदों के लिए बहाली निकाली थी। आवेदन प्रक्रिया बंद होने के बाद अब आयोग की तरफ से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति के लिए 31 मई को परीक्षा लेगी। यह परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।
आयोग से जारी निर्देश के अनुसार हेडमास्टर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में प्रवेश साढ़े दस बजे से आरंभ होगी। साढ़े 11 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों का फोटो व हस्ताक्षर अस्पष्ट, अपठनीय एवं रिक्त है।
उन्हें साक्ष्य एवं आवश्यक कागजात के साथ संबंधित परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों को समर्पित करना होगा। वहां ई-प्रवेश पत्र पर आवश्यक कार्रवाई के बाद परीक्षा में बैठने की कार्रवाई होगी।
बिहार लोक सेवा आयोग प्राधानाध्यापक परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद मुख्य पृष्ठ खुलेगा। यहां एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लीक कर उम्मीदवारों को अपनी डिटेल दर्ज कर लॉग- इन करना होगा। जिसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें।
जानकारी के मुताबिक 6421 पदों पर होने वाली हेड मास्टर बहाली में 2719 रिक्तियां महिला वर्ग के लिए आरक्षित हैं। हेडमास्टर की नौकरी मिलने पर सरकारी की तरफ से नियुक्त हुए हेड मास्टरों को 35 हजार की सैलरी मिलेगी।