सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक की 40 हजार 506 पदों पर नियुक्ति के लिए आज से आनलाइन आवेदन मांगा है। इसके लिए योग्य अभ्यर्थी 22 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन सकते हैं। नियुक्ति केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। इसके लिए राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए वर्ष 2012 या उससे पूर्व नियुक्त शिक्षकों को दक्षता परीक्षा पास होना अनिवार्य होगा।
शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी राज्य व केंद्र सरकार की ओर से होने वाली वर्ग एक से पांच, छह से आठ में शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा पास होना जरूरी है। साथ ही मान्यता प्राप्त विवि से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक, आरक्षित श्रेणी के लिए पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान से डीएलएड, बीटी, बीएड, बीएएड, बीएससी एड, बीएलएड परीक्षा पास होना जरूरी है। आनलाइन आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपये, एससी-एसटी के लिए 200 रुपये, सभी महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपये, दिव्यांग के 40 या उससे अधिक प्रतिशत वाले अभ्यर्थियों को भी 200 रुपये फीस देने होंगे।
प्रधान शिक्षक के लिए सभी वर्गों के लिए सीटें निर्धारित हैं। इसमें सामान्य के लिए 16,204, ईडब्ल्यूएस के लिए 4,048, एससी के लिए 6,477, एसटी के लिए 418, ईबीसी के लिए 7,290, बीसी के लिए 4,861 एवं बीसी महिला के लिए 1,210 पद निर्धारित हैं। इसके अतिरिक्त दिव्यांग के लिए भी चार प्रतिशत सीट आरक्षित हैं। इसमें दृष्टि बाधित के लिए 421, मूक बधिर के लिए 410, अस्थि दिव्यांग के लिए 397 एवं मनोविकार-बहुदिव्यांग के लिए 392 पद निर्धारित हैं। स्वतंत्रता सेना के नाती-पोते के लिए 810 पद निर्धारित हैं।