सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के बेगूसराय में अज्ञात युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । दरअसल यह मामला छौराही थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव में स्टेट बोरिंग के बगल पानी में एक सड़ी गली अवस्था में युवक का शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर छौराही थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर बाद गांव के लोग बोरिंग के तरफ गए तो बोरिंग के पानी में एक युवक का शव पड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि 1 सप्ताह पहले युवक की हत्या करने के बाद शव को बोरिंग के पानी में फेंक दिया गया है । फिलहाल पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी हुई है। युवक की पहचान होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक कौन है और इसकी हत्या किसने और क्यों की है।