सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने साइकिल सवार मजदूर से लूटपाट के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के भंसी गांव के निकट की है। बताया जाता है कि गढ़पूरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसो गांव निवासी अमरजीत साह मालीपुर गांव में एक मुर्गी फार्म में काम करता था। शनिवार की देर रात वह काम कर अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान 2 बदमाशों ने अमरजीत साह को रोककर लूटपाट करना चाहा जिसका विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों की फायरिंग में एक गोली अमरजीत के बांह में लगी है। घायल को गढ़पुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर गढ़पुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच पड़ताल की है। हालांकि बदमाशों ने मजदूर के पास से कोई सामान लूट नहीं सका।