सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के बेगूसराय में शनिवार की शाम से लापता 13 वर्षीय छात्र का शव गांव के ही एक भुसा घर से बरामद किया गया है, परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई है। पूरी घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सादपुर गांव की है।
बताया जाता है कि जितेंद्र तांती का 13 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार शनिवार की शाम घर से खेलने के लिए निकला था जिसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं लौटा। आज खोजबीन के दौरान गांव के ही सुनसान जगह पर बने भूसा-घर से हेमंत का शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस संदिग्ध अवस्था में मौत मानकर जांच शुरू कर दी है, हेमंत की मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है इसके साथ गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। छात्र की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।