सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बेगूसराय में शराबबंदी के बावजूद लगातार शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर बेगूसराय पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी एक ट्रक से बड़ी मात्रा में शराब की खेप सिंघौल थाना क्षेत्र के हरपुर चौक के निकट खड़ी है । इस सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने हरपुर चौक के निकट छापेमारी की जहां सड़क पर खड़ी गुजरात नंबर की एक ट्रक को जप्त किया। ट्रक पर रुई और रद्दी समान के बीच छुपाकर शराब की कार्टून लाई गई थी जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। ट्रक से पुलिस ने 250 कार्टून (मेड इन हरियाणा)शराब को बरामद किया है। बरामद शराब का बाजार क़ीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है जहां ट्रक से 250 कार्टून शराब बरामद किया गया है। हालांकि ट्रक के आसपास कोई मौजूद नहीं था और देर रात होने की वजह से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस टेक्निकल सर्विलांस और जब्त ट्रक के आधार पर तस्करों की पहचान कर रही है।