सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बेतिया के ख़ुदा बक्श चौक एमजेके अस्पताल स्थित, शिशु रोग विशेषज्ञ (pediatrician), डॉक्टर सौरभ कुमार के यहां मरीज के परिजनों का हर रोज सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा होती है। जो अपने बच्चों को इलाज कराने के लिए डॉक्टर के यहां काफी संख्या में लोग आते रहते हैं, मगर डॉक्टर सौरभ के स्टाफ इतने अभद्र हैं कि वह मरीजो और उसके परिजनों के अभद्र भाषा का प्रयोग और मारपीट, गाली-गलौज, धक्का-मुक्की करते रहते हैं। इसी क्रम में, बैरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मच्छरगांव गांव के एक व्यक्ति को डॉक्टर सौरभ कुमार के स्टाफ के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए, लात घुसे और प्लास्टिक के मोटा पाइप से पीट-पीटकर घायल कर दिया गया। घायल वयक्ति नगर थाने में पहुंचकर डॉक्टर सौरभ कुमार के स्टाफ के खिलाफ आवेदन दिया है। वही दूसरी ओर घटनास्थल पर पहुंचे जिला अध्यक्ष दीपक राम में मामले का जायजा लिया। शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर सौरभ कुमार अपने यहां ऐसे स्टाफ को रखकर एवं रोगियों के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार कराना उनकी नियम बन गई है, ये बहुत ही निंदनीय,और सोचने वाली बात है।